बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'नशा' जिस तरह से पिटी उससे पूनम पांडे की चमक एक ही झटके में फीकी पड़ गई. पूनम ने ट्विटर के जरिए जो शोहरत पाई थी, उसका बुलबुला फूट गया और वे अचानक खबरों से गायब हो गईं.
लेकिन अब एक बार फिर पूनम पांडे सुर्खियों में हैं. पूनम एक कन्नड़ फिल्म में आइटम डांस करने वाली हैं और इसके लिए वे मुंबई से बैंगलोर लैंड भी कर चुकी हैं.
पूनम पांडे ने ट्वीट किया है, 'ट्वीटहार्ट्स! !! मैं कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने पहले आइटम सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में शनिवार को बैंगलोर में रहूंगी.'
लेकिन अपनी दुशमन नंबर वन शर्लिन चोपड़ा को मिल रही अटेंशन से पूनम पांडे बिलकुल भी खुश नहीं हैं तभी तो सुर्खियां बंटोरने के लिए उन्होंने शर्लिन की तरह कॉफी के कप का सहारा लिया है. जी हां, पूनम ने कॉफी के कप के पीछे न्यूड फोटो खिंचवाई है.
आपको बता दें कि हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने कॉफी के कप का सहारा लेकर न्यूड फोटो खिंचवाई थी. फिल्म 'कामसूत्र 3D' की शूटिंग के दौरान ग्रीन रूम में शर्लिन ने ये फोटो खिंचवाई थी, जिसमें उन्होंने कॉफी कप को अपनी टांगों के बीच में रखा हुआ है. शर्लिन ने यह फोटो ट्विटर पर भी अपलोड की थी.