पूनम पांडे चर्चा में बने रहने के लिए कोई न कोई कारण ढूंढ ही लेती हैं. यूं तो वह हमेशा सोशल नेटवर्क पर अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार एक पर्सनल वीडियो लीक होने के कारण वह खफा हैं. पूनम ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा किए जाने के कारण वह काफी दुखी हैं.
दरअसल, पूनम जिस वीडियो 'पूनम की रात' की बात कर रही हैं, उसमें उन्हें अपने घर पर दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाया गया है. वीडियो में पूनम ने काफी कम कपड़े पहन रखे हैं और भड़कीले अंदाज में डांस कर रही हैं. वीडियो में उनके दोस्तों को उन्हें चीयर करते भी सुना जा सकता है.
वहीं, ट्विटर पर पूनम ने अपना दुख बयान करते हुए लिखा है, 'ट्वीटहर्ट्स इस तरह की हरकतें मुझे दुखी करती हैं... हर किसी की तरह मैं भी अपने पर्सनल स्पेस को एंजॉय करती हूं...लेकिन मैं किसी के भी द्वारा सीमाओं को लांघना पसंद नहीं करती.'
पूनम ने फैंस से वीडियो की चर्चा करते हुए लिखा है, 'ट्वीटहर्ट्स आप सभी मुझसे जितना प्यार करते हैं, उसका मैं आदर करती हूं...लेकिन इस तरह से मेरा पर्सनल वीडियो लीक किया जाना मुझे दुखी करता है.'
पूनम ने एक और ट्वीट मे लिखा है, 'मैं अपने पर्सनल एमएमएस के लीक होने के कारण बहुत दुखी हूं....नहीं जानती कैसे मेरा पर्सनल पार्टी वीडियो व्हाट्सअप पर वायरल हो गया है.'
हालांकि आश्चर्य की बात यह है कि पूनम ने इस दुख भरे ट्वीट को लिखने से पहले ही ट्विटर पर @FanClubPoonam नाम के ग्रुप द्वारा वीडियो के बारे में बताए जाने पर ट्वीट किया है, 'यह वाकई आश्चर्यनक है कि मेरा एमएमएस #poonamKiRaat व्हाट्सअप पर वायरल हो गया है....क्या आपने उसे देखा?'