scorecardresearch
 

'बोल्ड' इमेज से बाहर निकलना चाहती हैं पूनम पांडे

हमेशा विवादों में रहने वाली पूनम पांडे ने स्पष्ट किया है कि वह सिर्फ उत्तेजक भूमिकाओं के लिए नहीं बनी हैं. वह इस छवि से अलग विविधता भरे काम करना चाहती हैं. पूनम अपनी आने वाली फिल्म 'नशा' में बेहद अंतरंग एवं उत्तेजक दृश्यों में दिखाई देंगी.

Advertisement
X
poonam pandey
poonam pandey

हमेशा विवादों में रहने वाली पूनम पांडे ने स्पष्ट किया है कि वह सिर्फ उत्तेजक भूमिकाओं के लिए नहीं बनी हैं. वह इस छवि से अलग विविधता भरे काम करना चाहती हैं.

Advertisement

पूनम अपनी आने वाली फिल्म 'नशा' में बेहद अंतरंग एवं उत्तेजक दृश्यों में दिखाई देंगी. लेकिन उनका कहना है, 'सच में कहूं, तो ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा बोल्ड फिल्में ही करना चाहती हूं. मैं विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं.'


पूनम ने बुधवार को मुंबई में 'पोल डांस' का एक दृश्य फिल्माने के दौरान कहा, 'अब मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचती. मैं अब अपना पूरा ध्यान 'नशा' पर केंद्रित करना चाहती हूं.' यहां तक कि 'नशा' में पूनम को निर्देशित करने वाले अमित सक्सेना का भी कहना है कि पूनम में हर तरह की फिल्मों में काम करने की योग्यता है.

पूनम की आने वाली फिल्म 'नशा' एक 18 वर्षीय ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने से ज्यादा उम्र की महिला से प्रेम करता है. महिला का किरदार पूनम ने निभाया है. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement