पूनम पांडे की पैदाइश से 18 साल पहले की बात है ये. साल था 1973. राज कपूर 1970 में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बनाने के फेर में बुरी तरह कर्जे में डूब गए थे और इससे उबरने के लिए उन्होंने बनाई थी एक लव स्टोरी. फिल्म का नाम था ‘बॉबी’. 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में राज साहब के मंझले बेटे चिंटू उर्फ ऋषि कपूर हीरो थे और हीरोइन थीं महज 16 साल की डिंपल कपाड़िया. फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और इसके बाद डिंपल ने शादी कर ली. फिल्म में पोल्का डॉट्स वाली बिकनी में डिंपल की तस्वीरें हर कहीं छा गईं. उन्हें उस वक्त का सेंसेशन कहा गया और निर्माताओं को लगा कि डिंपल की मासूम मगर मादक इमेज किसी भी फिल्म को बेचने के लिए काफी होगी.मगर ऐसा होना न था. डिंपल ने राजेश खन्ना से बॉबी के ठीक बाद शादी कर ली थी और फिर जब वह 12 साल बाद फिल्मों में लौटीं तो बॉलीवुड के ‘सागर’ का पानी काफी बदल चुका था.
ये कहानी डिंपल की चल रही है, मगर शुरुआत में जिक्र पूनम पांडे का था. दरअसल आज इस कथा डिंपल का ट्विस्ट बजरिए पूनम ही आया है. डिंपल की जल्द ही एक फिल्म आने वाली है, ‘व्हाट द फिश’. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डिंपल 60 साल की एक ऐसी महिला के रोल में हैं, जो अकेली रहती है.फिल्म के ट्रेलर और कुछेक गाने काफी दिनों से दिखाए जा रहे हैं, मगर निर्माताओं को लगता है कि पब्लिक में पर्याप्त सुगबुगाहट नहीं हो रही.
तो फिर एंटर पूनम पांडे, ट्विटर सनसनी. खबर ये है कि फिल्म निर्माण कंपनी वायाकॉम 18 ने पूनम पांडे को एक फिल्म के लिए साइन किया है और उससे पहले उन्हें फिल्म ‘व्हाट द फिश’ के प्रचार के लिए बोला है.
प्रॉडक्शन कंपनी को लगता है कि पूनम पांडे के फ्रंट पर आने के बाद ही डिंपल की इस फिल्म को पुश मिलेगा. इसके लिए 10 दिसंबर को एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जहां पूनम पांडे डिंपल समेत फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ नजर आएंगी.जानकार बताते हैं कि ऐसा पहली मर्तबा हो रहा है, जब फिल्म की स्टारकास्ट के बाहर की किसी एक्ट्रेस को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस स्तर पर जोड़ा जा रहा हो.