scorecardresearch
 

पूनम पांडे की नई देन, सिखा रही हैं बाथ टब में योग

आप ने कई तरह के योग के बारे में सुन रखा होगा, जिसमें पावर योग से लेकर न्यूड योग तक शामिल है. लेकिन पूनम पांडे नए किस्म का योग लेकर आई हैं. जी हां, बाथरूम योग.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

आप ने कई तरह के योग के बारे में सुन रखा होगा, जिसमें पावर योग से लेकर न्यूड योग तक शामिल है. लेकिन पूनम पांडे नए किस्म का योग लेकर आई हैं. जी हां, इस योग का नाम है बाथरूम योग.

Advertisement

इस बाथरूम योग में वे बता रही हैं कि किस तरह से बाथ टब पर बैठकर भी योग को अंजाम दिया जा सकता है. उन्होंने इसे 'बाथ टब आसन' का नाम दिया है, और इसकी पिक्चर अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट की है. हालांकि इस तस्वीर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर फोटो डालते हुए लिखा है, “Thats how u Perform Yoga in a Bath Tub ‪#‎BathTubAasan‬ Lolz (आप इस तरह बाथ टब आसन कर सकते हैं) .”

बेशक वे सोशल नेटवर्क क्वीन ऐसे ही नहीं बन गई हैं, उनकी यही पब्लिसिटी स्टंट्स ही तो उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर लाखों दीवाने दिलाते हैं. इसे कहते हैं, सुर्खियों में रहना है तो कुछ करना ही पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement