scorecardresearch
 

सितारों संग नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस बोली- 'क्या मैं अकेली हूं जिसे लग रहा है डर?'

पूर्णा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा क्या मैं अकेली हूं जिसे डर लग रहा है? कोई भी इस बात से परेशान नहीं लग रहा है कि एक हिंदू राष्ट्रवाद मूवमेंट दूसरे समुदाय के लोगों को देश से अलग-थलग करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देता है

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड सितारे
पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड सितारे

Advertisement

पीएम मोदी की जीत के बाद जहां कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाईयां दी वहीं अनुराग कश्यप और स्वरा भास्कर जैसे कई सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने पीएम को शुभकामनाएं तो दीं, साथ ही उनसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल भी पूछे. हालांकि एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड के फिल्मी सितारों के साथ पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर उनकी कड़ी आलोचना की है.

इमरान खान के साथ फिल्म डेली बेली में नज़र आईं एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन ने एक चर्चित तस्वीर शेयर की जिसमें नरेंद्र मोदी के साथ ही साथ करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, एकता कपूर, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव जैसे कई सितारे मौजूद थे.

पूर्णा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा क्या मैं अकेली हूं जिसे डर लग रहा है? कोई भी इस बात से परेशान नहीं लग रहा है कि एक हिंदू राष्ट्रवाद मूवमेंट दूसरे समुदाय के लोगों को देश से अलग-थलग करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देता है और अगर आप इस बात को सेलेब्रेट कर रहे हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना करते हैं तो आपको पूरी तरह से चुप हो जाना चाहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

Am I the only terrified one? No one else seems scared that there’s a Hindu nationalist movement determined to weed out people of other faiths? And if you’re celebrating this but saying shit about Trump, stfu

A post shared by Poorna Jagannathan (@poornagraphy_) on

गौरतलब है कि पूर्ना एचबीओ के शो 'द नाइट ऑफ' में निभाए अपने किरदार सफर खान से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहीं थीं. उन्होंने इसके अलावा आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म डेली बेली में भी काम किया था. इस फिल्म में इमरान खान उनके अपोजिट थे. उन्होंने इसके अलावा साल 2013 में यौन हिंसा पर आधारित एक प्ले निर्भया को भी प्रोड्यूस किया था.

View this post on Instagram

@Ramy premiere last night. My beauty girls @therealmariskahargitay and #saritachoudhury came out to support me. Then they tried all night to get cast in the show. Ps. Wait till you see @laithnakli #hiamanbass and @maycalamawy on this... whew... @hulu @a24 #ramy 👗 @zeromcornejo 💄 @alianalopez

A post shared by Poorna Jagannathan (@poornagraphy_) on

इस शो को साल 2013 में एमनेस्टी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा वे भारत की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं में दो बार अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में भी स्थान मिला था. हाल ही में उनकी नई फिल्म का हाल ही में कान्स में प्रीमियर हुआ था.

Advertisement
Advertisement