पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर बर्ट रेनॉल्ड्स का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई.
'स्मोकी एंड द बैंडिट' और 'बूगी नाइट्स' जैसी फिल्मों से मशहूर हुए बर्ट रेनॉल्ड्स के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है. हॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जताया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
Rest in peace to a legend and a friend. #BurtReynolds pic.twitter.com/HnmCCTv1d1
— Mark Wahlberg (@markwahlberg) September 6, 2018
उन्हें हॉलीवुड का सेक्स सिंबल माना जाता था. उन्होंने एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने फ्लोरिडा में बर्ट रेनॉल्ड्स इंस्टीट्यूट फॉर फिल्म एंड थिएटर की स्थापना की थी. रेनॉल्ड्स ने कुछ सालों पहले तक फिल्मों और टीवी शो में काम किया था.
Burt Reynolds was one of my heroes. He was a trailblazer. He showed the way to transition from being an athlete to being the highest paid actor, and he always inspired me. He also had a great sense of humor - check out his Tonight Show clips. My thoughts are with his family.
— Arnold (@Schwarzenegger) September 6, 2018
बर्ट रेनॉल्ड्स ने एक्शन से लेकर कॉमेडी सभी जॉनर की फिल्में की थी. 1996 की फिल्म 'स्ट्रिपटीज' में डेविड डिल्बेक का रोल काफी चर्चित हुआ था. हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन उन्हें इसमें उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए काफी सराहा गया था.