हाल ही में चर्चा थी कि जानी मानी पोर्न फिल्म स्टार मिया खलीफा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं. लेकिन इस चर्चा से जुड़ी खबरों को गलत करार देते हुए खुद मिया खलीफा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
पोर्न स्टार मिया खलीफा ने मंगलवार को
ट्वीट कर लिखा, 'मैं एक बात साफ तौर से कहना चाहती हूं कि मैं भारत में कभी कदम भी नहीं रखूंगी, और जो यह लोग कह रहे हैं कि मैंने 'बिग बॉस'
में एंट्री के लिए दिलचस्पी दिखाई है तो उन लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए.'
Let's get something clear: I am never stepping foot in India, so whomever said I have "shown
interest" in being on Big Boss should be fired
— Mia Khalifa (@miakhalifa) September 15, 2015
दुनियाभर में फेमस मिया खलीफा टॉप पोर्न स्टार रेटिंग में अव्वल रह चुकी हैं. यह मशहूर पोर्न फिल्मस्टार हिजाब पहनने के चलते भी काफी विवादों में रही हैं और उन्हें ऐसा करने पर जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं.