प्रिया राय एक भारतीय-अमेरिकी मूल की पोर्न फिल्म अभिनेत्री हैं, जो कि अपने अन्य नामों प्रिया राय, अंजलि और प्रिया अंजलि राय से भी जानी जातीं है. प्रिया जब दो वर्ष कि थी तब वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से अमेरिका चली गयी थी. जब वे छोटी थीं उन्हें एक अमेरिकी दंपति ने गोद लिया था.
प्रिया मिनियापोलिस, मिनेसोटा में पली बढ़ी, तथा एरिज़ोना राज्य विश्वविद्यालय भी गयी, परन्तु इन्होंने अपनी पढाई वयस्क मॉडल बनने के लिए बीच में ही छोड दी. प्रिया ने अपना कैरियर मॉडलिंग, फैशन और स्विमविअर से शुरू किया. यह अश्लील फिल्मो में कदम रखने से पहले 12 साल तक कामुक नर्तकी थी.
34 वर्षीया प्रिया अंजलि राय ने पोर्न इंडस्ट्री में आने के बावजूद अपने भारतीय नाम को बरकरार रखा. राय मानती हैं कि उनका भारतीय चेहरा उन्हें पोर्न इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग करता है. उन्होंने कहा कि सांवले रंग की किसी औरत के लिए ए-लिस्ट वाले एंटरटेनर्स में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है.
खबरें हैं कि प्रिया राय बिग बॉस-6 का हिस्सा बन सकती है. इससे पहले भारतीय मूल की एक और पोर्न स्टार सनी लियोन की किस्मत एक तरह से बिग बॉस में शामिल होने के बाद बदल चुकी है.
बिग बॉस में शामिल होने वाली सनी लियोन की बॉलीवुड में एंट्री इसी कार्यक्रम की वजह से हो पाई. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बॉलीवुड प्रिया राय की पोर्न स्टार छवि को भी भुनाएगा?