scorecardresearch
 

पोर्न हब का यह विज्ञापन आपने देखा क्या?

पोर्न वेबसाइट पोर्न हब ने क्रिसमस पर एक बड़ा ही भावुक और थोड़ा अजीब विज्ञापन रिलीज किया है. इस विज्ञापन की थीम तो बहुत प्यारी है लेकिन इसमें थोड़ी सी शरारत भी घुली हुई है.

Advertisement
X
पोर्न हब का यह विज्ञापन आपने देखा क्या?
पोर्न हब का यह विज्ञापन आपने देखा क्या?

पोर्न वेबसाइट पोर्न हब ने क्रिसमस पर एक बड़ा ही भावुक और थोड़ा अजीब विज्ञापन रिलीज किया है. इस विज्ञापन की थीम तो बहुत प्यारी है लेकिन इसमें थोड़ी सी शरारत भी घुली हुई है.

Advertisement

दरअसल विज्ञापन कुछ ऐसा है. घर में क्रिसमस का माहौल है. घर के सारे लोग एक दूसरे में व्यस्त हैं. गिफ्ट खोले जा रहे हैं. गिफ्ट देखे जा रहे हैं. गिफ्ट पहने जा रहे हैं. तस्वीरें खींची जा रही हैं. फेस्टिवल सीजन का भरपूर लुत्फ लिया जा रहा है. लेकिन इस सबके बीच घर का एक बुजुर्ग शख्स कुछ उदास-सा बैठा है. इन सारी खुशियों से दूर अपने ही अवसाद की दुनिया में सिमटा बैठा है.

इसी बुजुर्ग पर घर के जवान सदस्य की नजर जाती है. वह पोता अपने दादा की ओर जाता है, और उन्हें एक गिफ्ट कार्ड देकर गले लगा लेता है. गिफ्ट कार्ड देखकर दादा के चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है. और फिर इस गिफ्ट कार्ड को दिखाया जाता है, जो पोर्न साइट पोर्न हब की प्रीमियम मेंबरशिप का गिफ्ट कार्ड है.

Advertisement

बेशक इस विज्ञापन के कई निहितार्थ निकाले जा सकते हैं, और कई गलत मतलब भी और भारत में तो संस्कृति की दुहाई भी दी जा सकती है. लेकिन ऐसे दौर में जब बुजुर्ग घर के पुराने सामान की तरह घरों से बाहर हो रहे हैं, और सड़कों पर लावारिस छोड़े जा रहे हैं, वहां दादा-पोते का इस तरह का कनेक्शन और वह भी एक पोर्न साइट के विज्ञापन में दिखाया जाना वाकई काफी कुछ कह देता है.

Advertisement
Advertisement