करीना कपूर खान इन दिनों रियलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज कर रही हैं. ये उनका टीवी डेब्यू है. शो में अपनी अपीयरेंस से करीना कपूर ने सभी को प्रभावित किया है. चाहे करीना का ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न हर गेटअप में करीना छाई रहीं. करीना सभी को एंटरटेन कर रही हैं. लेकिन क्या डांस इंडिया डांस के बाद करीना फिर टीवी पर नजर आएंगी? ये सवाल सभी के जहन में है.
बता दें कि करीना और ज्यादा रियलिटी शोज करना चाहती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, करीना कपूर खान ज्यादा से ज्यादा रियलिटी शोज करना चाहती हैं. वो टीवी पर जमना चाहती हैं.
बता दें कि जब करीना ने डीआईडी साइन किया था तब ऐसी खबरें थीं कि करीना टीवी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, करीना कपूर खान एक एपिसोड के लिए 3 करोड़ रुपये ले रही हैं. हालांकि, करीना ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, "मैं नंबर्स में यकीन नहीं रखती. लेकिन मेरा मानना है कि फीमेल स्टार्स को भी बराबर का अमाउंट मिलना चाहिए. मैं समानता में यकीन रखती हूं.''
वर्कफ्रंट पर, करीना कपूर खान अक्षय कुमार संग फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लंबे अरसे बाद दोनों फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. करीना और अक्षय के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा करीना इरफान खान संग फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखेंगी. फिल्म में करीना कॉप के किरदार में नजर आएंगी.