scorecardresearch
 

'रानी' कंगना ने बढ़ाई फीस, 4 करोड़ में साइन की 'दुर्गा रानी'

फिल्म 'क्वीन' में अपने अभिनय के लिए वाहवाही बटोरने के बाद कंगना रनौत बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म और एड मेकर्स की चहेती बन गई हैं.इसी मौके पर चौका मारते हुए कंगना ने अपनी फीस बढ़ा दी है

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

हटो जी हटो, साइड हटो. अब तो कंगना मैडम की बारी है. एक फिल्म हिट क्या हुई, बरसों से ठंडी पड़ी कंगना मैडम की दुकान, झटके में चल पड़ी है. फिल्म 'क्वीन' में अपने अभिनय के लिए वाहवाही बटोरने वाली कंगना रनोट बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म और एड मेकर्स की चहेती बन गई हैं.

Advertisement

बस, इसी मौके पर चौका मारते हुए कंगना ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबर है कि मैडम ने साढ़े तीन से चार करोड़ रुपये में सुजॉय घोष की फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' साइन की है. ये वही फिल्म है जिसे विद्या बालन ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से छोड़ा दिया.

Advertisement
Advertisement