scorecardresearch
 

PK की तर्ज पर फिल्म फुद्दू का पोस्टर रिलीज, रेडियो की जगह है गमला

आमिर खान ट्रेंडसेटर हैं ये बात फिर एक बार साबित हो गई है. आमिर की फिल्म पीके के न्यूड पोस्टर पर भले ही विवाद हुए हों लेकिन इस पोस्टर की खूब नकल हो रही है. इसी कड़ी में नई मूवी फुद्दू का पोस्टर लॉन्च हुआ है.

Advertisement
X
फिल्म फुद्दू का पोस्टर
फिल्म फुद्दू का पोस्टर

आमिर खान ट्रेंडसेटर हैं ये बात फिर एक बार साबित हो गई है. आमिर की फिल्म पीके के न्यूड पोस्टर पर भले ही विवाद हुए हों लेकिन इस पोस्टर की खूब नकल हो रही है. इसी कड़ी में नई मूवी फुद्दू का पोस्टर लॉन्च हुआ है.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि फुद्दू का पोस्टर भी बहुत हद तक आमिर के पोस्टर से प्रभावित है. बस आमिर ने अपनी इज्जत बचाने के लिए रेडियो सामने रखा था लेकिन फुद्दू में हीरो ने रेडियो साइड में रख दिया है और गमला उठा रखा है. इस गमले में एक फूल है जो मुरझा चुका है.

गौरतलब है कि आमिर की फिल्म पीके के लिए उनका लगभग न्यूड पोस्टर काफी विवादों में रहा था. कुछ ही दिनों बाद एक और फिल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ जिसका नाम था ओके इसमें एक महिला कलाकार ने आमिर की ही तरह पोज दिया था.

फुद्दू पंजाब और दिल्ली में प्रचलित शब्द है जिसका मतलब बेवकूफ माना जाता है. फिल्म एक  फुद्दू लड़के की कहानी है. नए कलाकारों को लेकर बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अनुराग बासु के सहायक रह चुके सुनील सुब्रमणि.

Advertisement
Advertisement