सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'हीरो' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गयी है. यह फिल्म 3 जुलाई 2015 को रिलीज होने वाली थी.
हीरो अब सितम्बर महीने में 25 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर आएगी. सूत्रों की माने तो रमजान का महीना होने की वजह से तारीख बढ़ाई गई है.
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार 'पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 3 जुलाई थी लेकिन रमजान के महीने में रिलीज न करके अब यह सितम्बर में रिलीज होगी'. फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली हैं. हीरो फिल्म को निर्देशक निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म को सलमान खान , सुभाष घई और एरोस इंटरनेशनल एक साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं.