scorecardresearch
 

यशराज बैनर की फिल्म 'तितली' का फर्स्ट लुक जारी

फिल्म 'तितली' का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसका कहना है 'हर फैमिली, फैमिली नहीं होती'. फिल्म के इस पोस्टर में शशांक अरोड़ा (तितली), शिवानी रघुवंशी (नीलू), रणवीर शौरी (विक्रम), अमित सायल (बावला) और ललित बहल (डैडी) के किरदार में हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'तितली' को पोस्टर
फिल्म 'तितली' को पोस्टर

फिल्म 'तितली' का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसका कहना है 'हर फैमिली, फैमिली नहीं होती'. फिल्म के इस पोस्टर में शशांक अरोड़ा (तितली), शिवानी रघुवंशी (नीलू), रणवीर शौरी (विक्रम), अमित सायल (बावला) और ललित बहल (डैडी) के किरदार में हैं.

Advertisement

यह कहानी है एक परिवार की जहां परिवार के खिलाफ शादी किए जाने के बाद क्या-क्या घटनाएं घटती जाती हैं. फिल्म को कनु बहल ने डायरेक्ट किया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले 'तितली' 30 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी.

फिल्म 2014 के कान फिल्म महोत्सव में दिखाई गई थी और तब से यह 22 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखायी जा चुकी है, इसने आठ पुरस्कार जीते हैं और फ्रांस एवं जर्मनी में इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली है.

Advertisement
Advertisement