बॉलीवुड के स्टार किड्स को लॉन्च करवाने के मामले में सलमान खान को महारत हासिल है. अपनी इसी खूबी के चलते सलमान खान एक बार फिर स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रहे हैं और इस बार एक नहीं दो-दो स्टार किड्स.
जी हां हम बात कर रहे हैं आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की और एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी की. सूरज पंचोली और आतिया शेट्टी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है.
फिल्म के पोस्टर में सूरज पंचोली दमदार बॉडी के साथ बॉलीवुड में हीरो बनने के पहले पैमाने पर खरे उतरते दिख रहे हैं लेकिन उनकी एक्टिंग कैसी होगी ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड किड्स की इस फिल्म को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. फिल्म को सलमान खान और सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया है और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.