साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'हेट स्टोरी' में पाउली डैम की बोल्डनेस का इशारा फिल्म के पोस्टर से ही मिल गया था. कुछ ऐसा ही हाल 'हेट स्टोरी-2' के पोस्टर का भी है. 'हेट स्टोरी' के पहले पार्ट के पोस्टर में पाउली डैम बंदूक लिए टॉपलेस दिखाई गई थीं, इस बार भी ऐसा ही है. फिल्म के दूसरे पार्ट का पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और पोस्टर देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भी कुछ-कुछ पहली फिल्म जैसा ही है.
फिल्म के सीक्वल में इस बार पाउली डैम की जगह सुरवीन चावला ने ली है. पाउली टॉपलेस हुई थीं तो सुरवीन ने बैकलेस अंदाज में बंदूक के साथ ग्लैमर का तड़का परोसा है. पोस्टर में सुरवीन के हाथों में बंदूक है, जिससे साफ जाहिर है कि इशारा अपराध की दुनिया से है. बेशक ऐसे पोस्टर के पीछे निर्माताओं का उद्देश्य बदले के भाव के साथ ही बोल्डनेस का इजहार करना है.
बताया जाता है कि फिल्म एक औरत के बदला लेने की कहानी है. यही कारण है कि इस बार भी फिल्म के पोस्टर को पुराने अंदाज में परोसा गया है. बहरहाल, 'हेट स्टोरी 2' 17 जुलाई को रिलीज रही है और यह तभी स्पष्ट हो पाएगा कि पुराने अंदाज में परोसी गई यह नई शराब दर्शकों को कितना मदमस्त कर पाती है.