scorecardresearch
 

कादर खान- मनोज बाजपेयी सहित इन सितारों को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार

Padma Awards इस साल 113 लोगों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसमें बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर कादर खान, मनोज बायपेयी, डांसर-फिल्ममेकर प्रभुदेवा जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
कादर खान
कादर खान

Advertisement

70वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर सरकार ने पद्म अवॉर्ड की घोषणा की है. इस साल 113 लोगों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसमें बॉलीवुड की भी कई नामचीन हस्तियों के नाम शामिल हैं. दिवगंत एक्टर कादर खान, मनोज बाजपेयी, डांसर-फिल्ममेकर प्रभुदेवा जैसे सितारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. तीनों सेलेब्स को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

मनोज और कादर को ये पुरस्कार आर्ट, एक्टिंग और फिल्म की फील्ड में और प्रभुदेवा को आर्ट और डांस की फील्ड में योगदान के लिए मिलेगा. इनके अलावा ड्रमर शिवमणि और गायक शंकर महादेवन को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि महान गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

कादर खान

कादर खान को मरणोपरांत ये सम्मान दिया जा रहा है. उन्हें जीते-जी कभी पद्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया, जबकि उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. कई बेमिसाल संवाद लिखे. उनका निधन 31 दिसंबर को हुआ. उन्होंने आंखें, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अंखियों से गोली मारे जैसी शानदार फिल्में कीं.

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्में की हैं. उन्हें दो नेशनल और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. सत्या में भीखू म्हात्रे के रोल के साथ ही मनोज ने जबरदस्त चर्चा बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा जिनमें शूल, पिंजर, अक्स, अलीगढ़, राजनीति, कौन, स्पेशल 26, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में शामिल हैं. राजनीति के प्रमोशन्स के दौरान कटरीना ने उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर उनके पैर तक छू लिए थे. भारत के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज अब रणवीर शौरी, आशुतोष राणा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म सोनचिड़िया में नजर आने वाले हैं.

View this post on Instagram

Kar rahe hai yeh बाग़ी साजिश लूटने ki, thoda इंतज़ार कीजिये, yeh डकैती shuru hogi 1st March से. #Sonchiriya @sushantsinghrajput @bhumipednekar @ranvirshorey #AshutoshRana #AbhishekChaubey #RonnieScrewvala @zeemusiccompany @rsvpmovies #Sonchiriya

Advertisement

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

View this post on Instagram

A picture in a picture.#blueumbrella #bluesuit #hotsun

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

View this post on Instagram

A post shared by Prabhu Deva (@prabhudheva) on

View this post on Instagram

Good Friday

A post shared by Prabhu Deva (@prabhudheva) on

प्रभुदेवा

प्रभुदेवा लेजेंडरी डांसर और कोरियोग्राफर हैं. साथ ही बेहतरीन फिल्म मेकर भी. प्रभुदेवा ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्में की हैं. उन्होंने बॉलीवुड में हमसे है मुकाबला फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी माना जाता है. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौड़ का भी निर्देशन किया है. प्रभुदेवा फिल्म लक्ष्य में ऋतिक रोशन के लिए कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement