एस एस राजामौली की फिल्म बाहबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे. फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी को काफी पसंद किया गया था. बाहुबली 2 को रिलीज हुए सालों हो चुके हैं, लेकिन फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है.
प्रभास-अनुष्का का थ्रोबैक वीडियो वायरल
दोनों का एक थ्रौबैक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे तलवार बाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा और प्रभास वीडियो में तलवारबाजी की इंटेंस प्रैक्टिस में बिजी हैं. उन्हें ट्रेन करने के लिए मेकर्स ने प्रोफेशनल टीम को हायर किया था. वीडियो में प्रभास और अनुष्का कैजुअल लुक में हैं. वे अपने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए फोकस के साथ तलवारबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. फिल्म के लिए अनुष्का-प्रभास ने तलवारबाजी से लेकर तीरंदाजी तक सीखी थी.
जब फुटपाथ पर सूटकेस के साथ सोने को मजबूर हुए थे अभिषेक बच्चन, क्या थी वजह?
बता दें, बाहुबली 2 ने देश ही नहीं विदेश में भी जबरदस्त कमाई की. इसे इंडियन सिनेमा की सबसे सफल फिल्म माना गया है. प्रभास और अनुष्का की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता था. दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया. बात यहां तक पहुंच गई कि उन्हें प्रभास-अनुष्का में आइडल कपल नजर आने लगा.
6 महीने का हुआ तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का बेटा , एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट
फिल्म की रिलीज के बाद प्रभास-अनुष्का के रिलेशनशिप में होने की कई बार खबरें आईं. लेकिन दोनों ने इन खबरों को हमेशा गलत ही बताया. उनके मुताबिक, वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मीडिया में प्रभास-अनुष्का की शादी करने की भी अटकलें उड़ीं, लेकिन हर बार ऐसी खबरें महज अफवाह ही साबित हुईं.