scorecardresearch
 

प्रभास-अनुष्का ने बताए अपने बेस्ट बाहुबली मोमेंट्स, बताया कौन है फेवरेट हीरो

हाल ही में फिल्म बाहुबली को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में स्टैंडिंग ओवेशन मिली है. इस ग्रैंड स्क्रीनिंग के लिए फिल्म की कास्ट यानी प्रभास संग अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबत्ती समेत अन्य मौजूद थे. प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने ईस्टर्न आय अखबार के साथ इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े अपने फेवरेट मोमेंट्स बताए.

Advertisement
X
अनुष्का शेट्टी-प्रभास
अनुष्का शेट्टी-प्रभास

Advertisement

अपनी फिल्म बाहुबली से प्रभास दुनियाभर के लिए सुपरस्टार बन गए हैं. डायरेक्टर एस एस राजमौली की ये फिल्म ग्लोबल लेवल पर रिलीज हुई थी और इसने सभी का दिल जीता. हाल ही में फिल्म बाहुबली को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में स्टैंडिंग ओवेशन मिली है. इस ग्रैंड स्क्रीनिंग के लिए फिल्म की कास्ट यानी प्रभास संग अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबत्ती समेत अन्य मौजूद थे.

इस स्क्रीनिंग के खत्म होने के बाद प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने ईस्टर्न आय अखबार के साथ इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े अपने फेवरेट मोमेंट्स बताए.

बाहुबली की अपनी जर्नी से अपने फेवरेट मोमेंट के बारे में बात करते हुए प्रभास ने कहा, 'कोई भी जर्नी और किस तरह आप उसमें सफर करते हो वो जरूरी होती है. इस जर्नी में ऐसे बहुत से मोमेंट्स थे जो मेरे लिए यादगार हैं. बड़े सेट्स से लेकर सीन्स तक और डायरेक्टर से मेरी बातचीत, सभी मेरे दिल के करीब है. बहुत सारी खूबसूरत बातें हुईं, और वे ना हुई होतीं तो इस एक प्रोजेक्ट पर चार साल गुजारना मुश्किल होता. फिर इसकी सफलता, जो कि हमारा असल मकसद था और लोगों की सराहना, सब बहुत अच्छा था.'

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ अनुष्का शेट्टी ने अपने फेवरेट मोमेंट्स के बारे में करते हुए कहा, 'मेरे लिए ये वो पल थे जब मैं अच्छे से एक्टिंग कर पा रही थी. एक्टिंग हमारे लिए बहुत पर्सनल है, और हम दोनों एक दूसरे को जानते हैं तो हमने मिलकर एक टीम की तरह काम किया. इस फिल्म की सफलता बेहद जरूरी थी क्योंकि हमने इस कहानी को बताने में बहुत मेहनत की थी. ये कहानी बहुत दिलों तक पहुंची. ये हर कहानीकार का सपना होता है.'

अनुष्का शेट्टी ने अपने हीरो के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पिता उनके हीरो हैं तो वहीं प्रभास ने अपने अंकल को अपना हीरो बताया.

बता दें कि फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 भारत की सबसे बड़ी फिल्में हैं. इन्हें डायरेक्टर एस एस राजमौली ने बनाया था. फिल्म में प्रभास ने डबल रोल किया था और अनुष्का शेट्टी बाहुबली में प्रभास की मां और बाहुबली 2 में उनकी पत्नी देवसेना बनी थीं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और उनके अफेयर के चर्चे अक्सर होते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement