scorecardresearch
 

TV पर प्रभास की बाहुबली ने इस बॉलीवुड स्टार को छोड़ दिया पीछे

बाहुबली-2 अभी भी दुनियाभर में देखी जा रही है. अब ये टीवी पर धूम मचा रही है. इसने सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
बाहुबली-2
बाहुबली-2

Advertisement

प्रभास स्टारर बाहुबली बड़े परदे के बाद अब छोटे परदे पर धूम मचा रही है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी बाहुबली: द कॉन्क्लुजन वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रेटिंग में सबसे ऊपर है. इसने सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो दूसरे नंबर पर है. इसका मतलब है कि बाहुबली-2 टीवी रिकॉर्डिंग के मामले में सबसे ऊपर है.

'बाहुबली 2' में बनी हैं प्रभास की पत्नी, रियल लाइफ में था अफेयर

ऑल टाइम वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (टीवीटी) रेटिंग में जो टॉप-5 फिल्में हैं, उनमें बाहुबली-2, प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाई, बाहुबली-1 और दंगल शामिल हैं. साल 2017 में टीवीटी रेटिंग में सबसे ऊपर रहने वाली फिल्मों में बाहुबली-2, दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी-2 और ट्यूबलाइट शामिल हैं. यहां भी बाहुबली-2 नंबर वन पर है. प्रभास 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके लिए ये उपलब्ध‍ि अच्छा तोहफा हो सकती है. पिछले कुछ दिनों तक सलमान की प्रेम रतन धन पाया टीवीटी में सबसे ऊपर थी.

Advertisement

6000 रिश्ते ठुकरा चुके हैं प्रभास, 2 महीने बाद अनुष्का शेट्टी से कर सकते हैं सगाई!

टॉप-5 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर ऑलटाइम

बाहुबली-2: 2,60,54,000

प्रेम रतन धन पायो: 2,51,01,000

बजरंगी भाई: 2,50,56,000

बाहुबली-1: 2,08,25,000

दंगल: 1,62,54,000

टॉप-5 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 2017

बाहुबली-2: 2,60,54,000

दंगल: 1,62,54,000

टॉयलेट: एक प्रेम कथा: 1,09,25,000

जॉली एलएलबी-2: 1,08,51,000

ट्यूबलाइट: 1,02,61,000

बता दें कि फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने करोड़ों की कमाई की थी. पहली फिल्म के सफल होने के बाद आई बाहुबली-2 के पहले दिन के लिए 90 से 100 फीसदी एडवांस बुकिंग हुई थी. फिल्म ने मात्र 7 दिनों में वर्ल्ड वाइड 860 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच डाला था. 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' ने पहले हफ्ते में बॉक्‍स बॉफिस पर वर्ल्‍डवाइड 860 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली थी. फिल्‍म का बजट 250 करोड़ रुपये था, जबकि भारत में ही फिल्‍म ने एक हफ्ते में 545 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement