बाहुबली फेम स्टार प्रभास की एक फिल्म कानूनी उलझन में फंस गई है. एक उपन्यास के लेखक ने इस फिल्म के निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है.
प्रभाष की ये फिल्म 2011 में आई मि. परफेक्ट है. इसमें उनके अलावा काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू भी लीड रोल में थीं. इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के आसपास घूमती है, जो सेल्फ सेंटर्ड है और बाद में उसे फैमिली वैल्यूज का मतलब समझ आता है. इस फिल्म के निर्माता दिल राजू पर लेखिका श्यामला रानी ने आरोप लगाया है कि फिल्म मि. परफेक्ट का आइडिया उनके उपन्यास 'ना मानासू निन्नू कोरे'से चुराया गया है. इस उपन्यास को उन्होंने 2011 में लिखा था. इसी साल ये प्रकाशित हुआ. इसकी स्टोरी को निर्माता और निर्देशक ने बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल किया है.
प्रभास की फिल्म साहो में श्रद्धा कपूर के किरदार का हुआ खुलासा
लेखिका ने फिल्मकारों के खिलाफ कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. मधोपुर पुलिस ने प्रोड्यूसर दिल राजू, को-प्रोड्यूसर सिरीष व लक्ष्मी और डायरेक्टर के. दशरथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. श्यामला रानी का कहना है कि जब उन्होंने टीवी पर 2013 में ये फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि इसकी कहानी उनके उपन्यास से मिलती-जुलती है. कई डायलॉग और सीन कॉपी किए हुए हैं. इसके बाद उन्होंने लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया.