बाहुबली 2 के बाद प्रभास की अगली फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है. ये फिल्म है साहो और प्रभास का फिल्म में फर्स्ट लुक आते ही वायरल भी हो गया है.
प्रभास अपने इस न्यू लुक में काफी हॉट लग रहें है और साथ में उनकी क्यूट सी स्माइल भी काफी अट्रैक्ट कर रही है. हालांकि कुछ कयास ये भी लग रहे हैं कि यह प्रभास की नई फिल्म का लुक भी हो सकता है या फिर कोई फोटोशूट भी. अब चाहे ये कोई फिल्म का लुक हो या कोई फोटोशूट, लेकिन प्रभास इसमें काफी अच्छे लग रहे हैं और तस्वीर वायरल भी हो गई है.
किया था नई फिल्म का जिक्रहाल ही में प्रभास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह साहो के अलावा एक फिल्म जल्द ही नजर आ सकते हैं जो रूस की लव स्टोरी पर आधारित होगी. उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि फिलहाल वो छुट्टियों से लौटने के बाद से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट चुके हैं.
बाहुबली की सफलता सोच से बाहर थी
फिल्म बाहुबली 2 की सफलता ज्यादा वो उसके बिजनेस से उत्साहित हैं क्योंकि उनकी टीम ने 250-300 करोड़ तक की कमाई सोची थी लेकिन असल में आंकड़ा काफी चौंकाने वाला था.