scorecardresearch
 

'आद‍िपुरुष' के लिए एक्साइटेड हैं प्रभास, ओम राउत संग काम को लेकर कहा ये

टी-सीरीज के सीएमडी भूषण कुमार, तानाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत और प्रभास जल्द ही 3 डी फीचर फिल्म आदिपुरुष में एक साथ आ रहे हैं. यह भारतीय महाकाव्य का एक स्क्रीन वर्जन है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय के इर्द-गिर्द घूमता है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

रेट्रो फिल्स प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक ओम राउत और अद्भुत फिल्म तानाजी के डायरेक्टर ओम राउत, आदिपुरुष को शानदार प्लान्स, बेहतरीन एक्शन सेट्स और अनोखे वीएफएक्स काम के साथ नो होल्ड प्रोडक्शन बताते हैं. उनके साथ में भूषण कुमार भी हैं, जो इस रेट्रो फिल्स तले बन रही इस फिल्म को स्क्रीन पर लाने में उनका साथ निभा रहे हैं. बाहुबली की सफलता के बाद इस प्रोजेक्ट में साउथ सुपरस्टार प्रभास को लिया जा रहा है.

ओम राउत के इस प्रोजक्ट को हिंदी और तेलुगू दो भाषाओं में शूट किया जाएगा. 3D वर्जन को तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य विदेशी भाषाओं में डब कर एक साथ रिलीज किया जाएगा. फिल्म में विलेन का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. लेक‍िन चर्चा है कि इस कैरेक्टर के लिए बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम के साथ बातचीत चल रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Celebrating the victory of good over evil... Title Announcement #Adipurush @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

फिल्म को लेकर प्रभास ने कही ये बात

आदिपुरुष के बारे में बात करते हुए प्रभास ने कहा, ‘हर किरदार और हर चरित्र अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस तरह के किरदार को निभाने के लिए जबरदस्त जिम्मेदारी और गौरव आता है. मैं हमारे महाकाव्य के इस चरित्र को निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. खासकर जिस तरह से ओम ने इसे डिजाइन किया है, मुझे यकीन है कि हमारे देश के युवा हमारी फिल्म पर अपना प्यार जरूर बरसाएंगे.'

ब्लैक स्व‍िमसूट में श्रद्धा आर्या का ग्लैमरस अंदाज, शेयर की फोटोज

भूषण कुमार कहते हैं कि यह फिल्म उनके करीब है. उन्होंने कहा- 'हर प्रोजेक्ट जिस पर हम काम करते हैं, वह हमारे साथ एक स्पेशल तरह से जुड़े होते हैं. लेकिन जब ओम ने आदिपुरुष की कहानी सुनाई, तो मुझे पता था कि मुझे इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिस नहीं करना है. मेरे पिता की तरह, मेरा परिवार और मैं हमारी कहानियों और इतिहास पर बहुत विश्वास करते हैं, हम उन कहानियों को सुनते हुए बड़े हुए हैं. मुझे पता था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं. शानदार दृश्यों और शानदार किरदारों के साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों को एक ऐसी कहानी का अनुभव करने के लिए तैयार रहना चाहिए जिसमें वे विश्वास करते हों.'

Advertisement

ओम राउत ने कहा, "मैं अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने और मेरे विजन का हिस्सा बनने के लिए बिना शर्त, समर्थन के लिए प्रभास का आभारी हूं. साथ ही भूषण जी जिन्होंने मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट को अनकंडीशनल सपोर्ट दिया. हम जुनून और गर्व के साथ इस यात्रा को शुरू करते हैं और अपने दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देने का वादा करते हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.''

कंगना ने गुंजन सक्सेना को बताया एंटी नेशनल फिल्म, करण पर लगाए ये आरोप

साहो और राधे श्याम के बाद भूषण कुमार के साथ आदिपुरुष, प्रभास की तीसरी फिल्म होगी. निर्देशक ओम राउत के साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी. यह तिकड़ी निश्चित रूप से सफलता के नए परचम लहराएगी. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर द्वारा निर्मित यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. 2021 तक फ्लोर तथा 2022 में बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement