बाहुबली फेम एक्टर प्रभास दो साल बाद अपनी नई फिल्म साहो के साथ लौट रहे हैं. यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. प्रभास ने बताया कि वह साहो फिल्म को लेकर काफी तनाव में है. प्रभास का मानना है कि उनकी बाहुबली सीरीज बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में वह सोच रहे हैं कि साहो के साथ क्या होगा. उन्होंने कहा कि यह तनाव डायरेक्टर या फिर स्क्रिप्ट की वजह से नहीं है बल्कि डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा दिए हुए भार का है.
प्रभास ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, ''बहुत सारी ऑडियंस है पता नहीं चलता है कि किस जगह के लोग आपको कितना प्यार करते हैं. मेरे फ्रेंड ने बताया कि गुजरात में कुछ बच्चे बाहुबली फिल्म का गाना गा रहे थे. प्रेशर भी बहुत ज्यादा है. यह काफी डरावना है. साहो के लिए मैं कई रातों से नहीं सोया हूं. स्ट्रेस के कारण मैं कई दिनों तक नहीं सो सका.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह साहो को 2 साल नहीं देना चाहते थे. प्रभास ने कहा था , ''मैं इस फिल्म को दो साल नहीं देना चाहता था क्योंकि इससे पहले मैं बाहुबली फिल्म को 4 साल दे चुका हूं. लेकिन एक्शन सीक्वेंस के लिए हमें बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी. कुछ एक्शन सीन, जिसमें अबु धाबी का चेज सीन शामिल है, उसके लिए हमने लगभग एक साल काम किया है. फिल्म के लिए बहुत सारी तैयारियां और रिहर्सल की जरूरत थी.''
गौरतलब है कि फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अमृता नैय्यर की भूमिका में हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं.