प्रभास की साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तकरीबन 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हकीकत ये है कि फिल्म ने दर्शकों को निराश किया है. ज्यादातर रिव्यू निगेटिव हैं और फिल्म को माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी नहीं मिली है. हालांकि इतनी निगेटिव पब्लिसिटी के बावजूद फिल्म ने एक मामले में बाहुबली-2 को टक्कर दी है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कीर्तिमान रचने वाली प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे जिन्हें आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. इन्हीं रिकॉर्ड्स में से एक रिकॉर्ड था पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करना. कुल मिलाकर तकरीबन 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 को बिजनेस के मामले में आज तक कोई फिल्म मात नहीं दे सकी है.
हालांकि जैसी उम्मीद की जा रही थी कि सिर्फ प्रभास ही अपना बनाया रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. प्रभास ने वो कारनामा कर दिखाया है. हालांकि उन्होंने बाहुबली-2 का ओवरऑल कलेक्शन का रिकॉर्ड तो अब तक नहीं तोड़ा है लेकिन फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो प्रभास की साहो ने भी पहले ही दिन में 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करते हुए बाहुबली-2 के फर्स्ट डे कलेक्शन की बराबरी कर ली है.
Only 2 films have crossed 100 CRORE Gross on Day 1 in Indian Cinema.. Both made by our Creators 🤟🏽😎#Baahubali2 #Saaho
— ChaiBisket (@ChaiBisket) August 31, 2019
बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है और इसकी चर्चा शुरुआत से ही फैंस के बीच होती आ रही है. हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद इसे मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. साहो को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है.