scorecardresearch
 

अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम से डरे प्रभास,क्या है साहो की रिलीज टलने की खबरों का सच?

इस साल 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा. साउथ में भी कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी दिन नेटफ्लिक्स पर सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन भी आएगा. खबर है कि साहो के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. जानें क्या है इसकी सच्चाई.

Advertisement
X
साहो का पोस्टर
साहो का पोस्टर

Advertisement

इस साल 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा. इनमें अक्षय कुमार की मिशन मंगल, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और प्रभास की एक्शन थ्रिलर साहो है. खबर है कि इस क्लैश से होने वाले नुकसान से बचने के लिए साहो के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. साहो को 15 अगस्त की बजाय 30 अगस्त को रिलीज करने की प्लानिंग है.

साहो की रिलीज को आगे खिसकाने की वजह सिर्फ अक्षय-जॉन की फिल्में ही नहीं, इसी दिन दो और तेलुगू मूवी का रिलीज होना भी बताया जा रहा है. जिनमें राणारंगम और एवारु शामिल हैं. इसी दिन नेटफ्लिक्स पर सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन भी आएगा. हिंदी के बाद तेलुगू सिनेमा में भी क्लैश होने से साहो के बिजनेस को नुकसान होता. इसलिए मेकर्स ने सेफ साइड लिया. हालांकि अभी साहो की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.  

Advertisement

View this post on Instagram

Hey darlings, the second poster of my film, Saaho is here. Check it out! 👊 #15AugWithSaaho ‬ ‪ @shraddhakapoor @sujeethsign @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

मगर स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में साहो की रिलीज डेट बदलने की खबरों को गलत बताया गया है. साहो से जुड़े करीबी सूत्र के अनुसार, ''मीडिया में चल रही रिपोर्ट के परे साहो तय डेट पर ही सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'' मालूम हो कि साहो हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

साहो को इस साल की बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. इसमें एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का पूरा डोज है. मल्टीस्टारर मूवी को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. दूसरी तरफ हिंदी ऑडियंस के बीच जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों को लेकर काफी दिलचस्पी रहती है. बाटला हाउस सच्ची घटना पर बेस्ड है और मिशन मंगल में भारत के चांद पर पहुंचने की जर्नी को दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement