scorecardresearch
 

क्या हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है बाहुबली प्रभास की साहो?

प्रभास और श्रद्धा कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म साहो खराब क्रिटिक रिस्पॉन्स और कमजोर माउथ पब्लिसिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद से ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि ये फिल्म दरअसल हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर लार्जो विंच की कॉपी है.

Advertisement
X
साहो का पोस्टर
साहो का पोस्टर

Advertisement

प्रभास और श्रद्धा कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म साहो खराब क्रिटिक रिस्पॉन्स और कमजोर माउथ पब्लिसिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद से ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि ये फिल्म दरअसल हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'लार्जो विंच' की कॉपी है.

सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने ऐसे ट्वीट किए जिसके बाद लार्जो विंच के निर्देशक जरोम सले ने प्रतिक्रिया दी है.

जरोम को एक ट्विटर यूजर ने टैग करते हुए फिल्म के कॉपी होने की बात कही. इसके जवाब में जरोम ने लिखा, "मुझे लगता है कि भारत में मेरा अच्छा करियर हो सकता है." इस यूजर ने जरोम को टैग करते हुए लिखा, "जरोम एक और दिन और एक और फ्रीमेक आपकी फिल्म लार्जो विंच का भारत में एक और रीमेक. क्या आप ही असली गुरुजी हो."

Advertisement

View this post on Instagram

#SaahoOnAugust30 is just 6 Days away! Are you ready? #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie @tarun_khiwal

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

इससे पहले जरोम ने त्रिविक्रम श्रीनिवास पर उनकी फिल्म का रीमेक करने का आरोप लगा चुके हैं. ये तब की बात है जब Agnayathavaasi रिलीज हुई थी. तब जरोम ने कई बार पवन कल्याण स्टारर फिल्म के मेकर्स से संपर्क करने की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला तो जरोम भड़क गए थे.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ऐसा लगता है कि लार्जो विंच का ये सेकंड रीमेक पहले वाले जितना ही बुरा है."

View this post on Instagram

And the Bad Boy is here to add some goodness to your day ;) #SaahoOnAugust30 #Saaho @jacquelinef143 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @adityadevmusic @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie @quarter.land

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

जरोम ने बिना रीमेक राइट्स लिए अपनी स्वतंत्रता से फिल्म को कॉपी कर लिए जाने के लिए 'फ्री-मेक' शब्द का इस्तेमाल किया है. जरोम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "इसलिए प्लीज तेलुगू निर्देशकों, यदि आप मेरे काम को चुराइए तो कम से कम इसे ठीक से करिए."

Advertisement

Advertisement
Advertisement