प्रभास और श्रद्धा कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म साहो खराब क्रिटिक रिस्पॉन्स और कमजोर माउथ पब्लिसिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद से ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि ये फिल्म दरअसल हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'लार्जो विंच' की कॉपी है.
सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने ऐसे ट्वीट किए जिसके बाद लार्जो विंच के निर्देशक जरोम सले ने प्रतिक्रिया दी है.
जरोम को एक ट्विटर यूजर ने टैग करते हुए फिल्म के कॉपी होने की बात कही. इसके जवाब में जरोम ने लिखा, "मुझे लगता है कि भारत में मेरा अच्छा करियर हो सकता है." इस यूजर ने जरोम को टैग करते हुए लिखा, "जरोम एक और दिन और एक और फ्रीमेक आपकी फिल्म लार्जो विंच का भारत में एक और रीमेक. क्या आप ही असली गुरुजी हो."
View this post on Instagram
इससे पहले जरोम ने त्रिविक्रम श्रीनिवास पर उनकी फिल्म का रीमेक करने का आरोप लगा चुके हैं. ये तब की बात है जब Agnayathavaasi रिलीज हुई थी. तब जरोम ने कई बार पवन कल्याण स्टारर फिल्म के मेकर्स से संपर्क करने की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला तो जरोम भड़क गए थे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ऐसा लगता है कि लार्जो विंच का ये सेकंड रीमेक पहले वाले जितना ही बुरा है."
View this post on Instagram
जरोम ने बिना रीमेक राइट्स लिए अपनी स्वतंत्रता से फिल्म को कॉपी कर लिए जाने के लिए 'फ्री-मेक' शब्द का इस्तेमाल किया है. जरोम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "इसलिए प्लीज तेलुगू निर्देशकों, यदि आप मेरे काम को चुराइए तो कम से कम इसे ठीक से करिए."
I think I have a promising career in India. https://t.co/XAiERdgUCF
— Jérôme Salle (@Jerome_Salle) August 30, 2019