फिल्म 'बाहुबली' में भल्लाल देव की यादगार भूमिका निभाने वाले राणा डग्गुबती का आज बर्थडे है. राणा 32 साल के हो गए हैं. 'बाहुबली' के निर्देशक ने इनके बर्थडे पर नया पोस्टर जारी किया है.
फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने ट्वीट करके आने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' का पोस्टर जारी किया.
Rana as Bhallaladeva.. #KingBhalla #Baahubali2 #WKKB Hindi... pic.twitter.com/kgdPYlNS00
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 14, 2016
इस नए पोस्टर में राणा डग्गुबती दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. बाहुबली का यह फर्स्ट लुक एक्टर प्रभास के बर्थडे के दिन जारी किया गया था.
'बाहुबली : द कनक्लूजन', 'बाहुबली : द बिगनिंग' फिल्म का दूसरा हिस्सा है. इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबती, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी नजर आने वाले हैं. एस.एस. राजमौली के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.
करण जौहर ने भी फिल्म 'बाहुबली 2' का पोस्टर रिलीज किया.
.@DharmaMovies & AA films are so honoured to collaborate with Arka media on India's' BIGGEST movie event!! Happy birthday RANA! #Baahubali2 pic.twitter.com/uM4nHFxEbC
— Karan Johar (@karanjohar) December 14, 2016