'बाहुबली' फिल्म के एक्टर प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगायी जाएगी. वह पहले दक्षिण भारतीय एक्टर हैं जिनकी मूर्ति मैडम तुसाद म्यूजियम में लगायी जाएगी.
36 साल के एक्टर की मोम की मूर्ति का अगले साल मार्च में अनावरण किया जाएगा. बाहुबली के निर्देशक राजमौली ने कहा, मार्च, 2017 में बैंकॉक में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा और इसके बाद उसे पूरी दुनिया में घूमाया जाएगा.
बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बताने में बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैडम तुसाद म्यूजियम हमारे प्रभास की एक मोम की मूर्ति बना रहा है. यह सम्मान पाने वाले वह पहले दक्षिण भारतीय हैं.'
The statue will be unvieled at Bangkok in March 2017 and subsequently will be toured all over the world.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 1, 2016
तेलुगू फिल्मों के एक्टर प्रभास ने 2002 में 'ईश्वर ' फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. वह 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' से भारत और विदेशों में लोकप्रिय हो गए. फिल्म का दूसरा हिस्सा 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगा.
मैडम तुसाद में पहले से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रितिक रोशन, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे दूसरे कलाकारों की मूर्तियां हैं.