बाहुबली स्टार प्रभास की शादी को लेकर काफी लम्बे समय से चर्चा हो रही है. प्रभास इस समय तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं और लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी बहुत है. प्रभास का नाम उनकी बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी से हमेशा जोड़ा जाता रहा है. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते की खबरों को हमेशा झुठलाया है. अब नई खबर ये आई है कि प्रभास का परिवार उनकी फिल्म साहो के रिलीज होने के बाद उनकी शादी एक यूएस बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी से करवाना चाहता है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
दूसरी ओर प्रभास के अंकल कृष्णम राजू ने पिछले साल मीडिया को बताया था कि प्रभास इस साल जरूर शादी करेंगे. जहां प्रभास के अंकल ने उनके परिवार की इच्छा के बारे में बात की थी वहीं प्रभास ने कहा था कि ये उनका निजी मसला है और वे इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते. प्रभास तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं और उन्होंने हमेशा से अपने निजी जीवन को मीडिया की नजरों से बचाकर रखा है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए प्रभास की बहन ने बताया था कि उनका परिवार प्रभास की शादी का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा था, 'वे हमारे बेहद करीब हैं और बहुत साधारण इंसान हैं. जब वे फिल्मों की शूटिंग नहीं कर रहे होते तो हम सभी साथ में काफी समय बताते हैं. हम उनकी बेहद इज्जत करते हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं. वे हमारे लिए अलग-अलग तोहफे लाकर हमें सरप्राइज देते रहते हैं. हम सभी को उनके शादी करने का बेसब्री से इंतजार है. अभी फिलहाल वे अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं तो नहीं पता कि उनकी शादी कब होगी लेकिन सभी को इसका इंतजार जरूर है. हम बहनें उनकी शादी में खूब मस्ती करने वाली हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा भाई हमारा भला चाहता है और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक है. उनके जैसा भाई होना किस्मत की बात होती है.'
बता दें कि प्रभास फिलहाल अपनी फिल्म साहो के साथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.