scorecardresearch
 

साउथ की इस सुपरहिट एक्ट्रेस के लिए साहो की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखेंगे प्रभास

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्क‍ि बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. खबर है कि फिल्म के रिलीज से पहले प्रभास अपनी एक स्पेशल फ्रेंड के लिए फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखेंगे.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्क‍ि बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट पहले 15 अगस्त थी जिसे बाद में बदलकर 30 अगस्त कर दिया गया है. खबर है कि फिल्म रिलीज से पहले प्रभास अपनी इस स्पेशल फ्रेंड के लिए फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के लिए साहो की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखेंगे. हालांकि जल्द ही इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी.

View this post on Instagram

Get ready to feel the action at your finger tips with #SaahoTheGame 💖

A post shared by ACTOR PRABHAS 🔵 (@prabhasfans) on

Advertisement

बता दें कि प्रभास और अनुष्का ने साउथ की कई फिल्मों में एक-दूसरे के अपोजिट काम किया है. बाहुबली में भी दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. दोनों के अफेयर की चर्चा तेलुगु फिल्म डार्लिंग में दोनों की पेयरिंग के बाद से होने लगी थी.

View this post on Instagram

Best couple 💖😘💖 #anushkashetty😍😍😍💖💖💖 #prabhas #anushkashetty #baahubali2

A post shared by @ sk.surya_anushka_fc on

पिछले साल प्रभास ने कॉफी विद करण में अनुष्का के साथ उनकी डेटिंग की खबरों को महज अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था "अगर कोई दो व्यक्त‍ि दो साल तक एक साथ काम करें तो ये जाहिर सी बात है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्ड‍िंग बन जाएगी. लेकिन मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा था. आप राज (राजामौली) से पूछ सकते हैं."

खैर अनुष्का और प्रभास की डेटिंग की खबरें भले ही झूठी हों लेकिन पिछले दिनों उनकी शादी की खबरों को नकारा नहीं जा सकता. खबर थी कि साहो की रिलीज के बाद प्रभास यूएस बेस्ड लड़की से शादी करेंगे.

Advertisement
Advertisement