प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. ये फिल्म बहुत समय से डिले हो रही है. पहले इसे 15 अगस्त को रिलीज होना था, मगर अब ये 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. साहो इस साल की साउथ की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म का बजट भारी भरकम है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास इस फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी लेने वाले हैं. इसी के साथ प्रभास टॉलीवुड के पहले एक्टर बनने वाले हैं, जो अपनी फिल्म के प्रॉफिट को शेयर करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, प्रभास ने अब अपनी फिल्म के प्रॉफिट को शेयर करने का फैसला किया है.
प्रभास ने प्रॉफिट में परसेंटेज लेने के लिए पहले से कोई फीस ना लेने का फैसला किया है. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि प्रभास फिल्म साहो को संभव बनाना चाहते हैं और इसलिए वे अपनी रेगुलर फीस नहीं ले सकते.
इस हिसाब से प्रभास ने सोचा कि वे फिल्म के अच्छा बिजनेस करने के बाद उसके प्री-रिलीज बिजनेस के शेयर को लेंगे. खबर ये भी है कि प्रभास अपनी फीस के बजाए प्रॉफिट का 50-60 परसेंट लेंगे.
बता दें कि फिल्म साहो में आठ मिनट का एक्शन सीक्वेंस है, जिसे बनाने में 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में अभी तक का सबसे महंगा सीन है. फिल्म के इंटेंस एक्शन सीन्स को फिल्माने के लिए हॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स को लिया गया था. केनी ने मिशन इम्पॉसिबल: गोस्ट प्रोटोकॉल और ट्रांसफार्मर्स जैसी फिल्मों में काम किया है.