scorecardresearch
 

प्रभास ने 'बाहुबली' को-स्टार्स राणा डग्गुबत्ती और तमन्ना भाटिया संग मनाया बर्थडे

फिल्म 'बाहुबली' स्टार प्रभास का आज (शुक्रवार) 36 साल के हो गए हैं. प्रभास ने अपनी जन्मदिन बाहुबली फिल्म पार्ट 2 Baahubali: The Conclusion के शूटिेंग सेट पर सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

फिल्म 'बाहुबली' स्टार प्रभास का आज(शुक्रवार) 36 के हो गए हैं. प्रभास ने अपनी जन्मदिन बाहुबली फिल्म पार्ट 2 Baahubali: The Conclusion के शूटिेंग सेट पर सेलिब्रेट किया.

Advertisement

प्रभास ने अपना 36वां जन्मदिन इस फिल्म के को स्टार्स राणा डग्गुबती और तमन्ना भाटिया संग सेलिब्रेट किया. फिल्म 'बाहुबली' से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले स्टार प्रभास ने इस फिल्म की अगले पार्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास की लव लेडी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर प्रभास को जन्मदिन की बधाई देते हुए शूटिंग सेट पर ली गईं बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

Happy birthday to my favourite Pubsi !!!! Have an awesome year ahead @baahubalimovie

A photo posted by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

तमन्ना ने फिल्म के को-स्टार्स और फिल्म के सिनेमेटोग्रफर सेंथि‍ल कुमार संग क्लिक की गई एक सेल्फी को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Happy birthday to my dearest Pubsi #aboutlastnight @kksenthilkumar @ranadaggubati @baahubalimovie

A photo posted by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

Advertisement

सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' का पार्ट 2 Baahubali: The Conclusion के अगले साल 2016 में रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement