चर्चित तेलुगू अभिनेता कृष्णम राजू को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. कृष्णम राजू से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि 76 साल के अभिनेता को सोमवार को केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
सूत्र ने बताया, 'उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें निगरानी में रखा गया है.'
'बाहुबली' फिल्म से घर-घर में प्रसिद्धि पाने अभिनेता प्रभास कृष्णम राजू के भतीजे हैं और वह उनसे अस्पताल मिलने पहुंचे और अस्पताल में उनके पास करीब दो घंटे रुके. सूत्र ने कहा कि अभिनेता को मंगलवार को निगरानी में रखा जाएगा. सूत्र ने कहा, 'दिन बीतने पर हम डॉक्टरों से कुछ अपडेट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं.'
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके कृष्णम राजू ने प्रभास के करियर को संवारने में मदद की, जो उनके बहुत करीब हैं.