प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ट्रेलर में हॉलीवुड लेवल का एक्शन और स्टंट्स सीन देखने को मिले हैं. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की पूरे देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई है. साहो के ट्रेलर रिलीज के दौरान प्रभास से उनके हिंदी फैंस ने हिंदी बोलने के लिए कहा. पहले तो उन्होंने टालमटोल करने की कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने कहा- जय हिंद''.
साहो फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी वॉइस को हिंदी वर्जन में डब नहीं किया गया है. उनके लिए हिंदी में डायलॉग्स में बोलना काफी कठिन था. उन्होंने कहा कि वह हिंदी पढ़ और लिख सकते हैं लेकिन यह उनकी आम बोलचाल में नहीं है. इसलिए उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि उन्होंने ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह भी बताया था कि वह साहो फिल्म को दो साल नहीं देना चाहते थे क्योंकि इससे पहले वह बाहुबली फिल्म को 4 साल दे चुके थे लेकिन एक्शन सीक्वेंस के लिए हमें बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी. कुछ एक्शन सीन, जिसमें अबु धाबी का चेज सीन शामिल है, उसके लिए हमने लगभग एक साल काम किया है. फिल्म के लिए बहुत सारी तैयारियां और रिहर्सल की जरूरत थी.
गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. उन्होंने अमृता नैय्यर की भूमिका निभाई हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं. फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.