सलमान खान को लेकर दबंग और दबंग2 जैसी फिल्म के बाद अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनने की चर्चा थी. अब खबर है कि प्रभुदेवा ने फिल्म की डिटेलिंग को लेकर कई सारी बातों की पुष्टि कर दी है. वो अब सलमान खान और अरबाज खान के साथ मिलकर दबंग 3 बनाएंगे.
प्रभुदेवा ने डेक्कन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, वो फिल्म की डिटेल्स को फाइनल करने के लिए मुंबई गए थे.अब वो यह कह सकते हैं कि वो सलमान और अरबाज के साथ फिल्म दबंग 3 बनाएंगे. उन्होंने कहा, वो दोनों के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्हें ना कहने का सवाल ही नहीं उठता.
रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की फरारी चलाएंगे सलमान खान?
प्रभुदेवा ने फिल्म की डिटेल्स को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, फिल्म में किसी चीज को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. फिल्म की कास्टिंग वही रहेगी. इसके अलावा फिल्म के म्यूजिक के लिए भी साजिद-वाजिद की जोड़ी को बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने कहा, फिल्म में वही बस नया चेहरा हैं. उनके अलावा सब कुछ वैसे का वैसा ही है.
बता दें कि दबंग 3, प्रभुदेवा की सलमान के साथ दूसरी फिल्म होगी. इसके पहले दोनों कलाकार वांटेड फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. वांटेड फिल्म 2009 में आई थी. वांटेड तेलुगु फिल्म पोकिरी का रीमेक थी. इस बात से नकारा नहीं जा सकता की वांटेड सलमान के करियर की कमबैक फिल्म थी. उस दौरान सलमान की कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और उनका करियर खत्म माना जा रहा था. इसके बाद ही सलमान ने प्रभुदेवा के साथ इस फिल्म में काम किया. फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई और सलमान के करियर ने फिर से उड़ान भरी.
कोर्ट ने खारिज की सलमान कटरीना के खिलाफ दाखिल याचिका, ये था आरोप
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा के साथ यह प्रभुदेवा की पांचवी फिल्म होगी. फिल्म में अरबाज खान भी अहम भूमिका में होंगे. इस फिल्म में भी सलमान की भूमिका एक धाकड़ पुलिसवाले की ही होगी. सलमान फिल्म में चुलबुले अंदाज में फिर से नजर आएंगे.