'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजमौली की साउथ की सुपरहिट फिल्म 'मगाधीरा' की हिंदी रीमेक के राइट्स साजिद नाडियाडवाला के पास है. खबरें हैं कि इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे.
फिल्म 'मगाधीरा' के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर लीड एक्टर के रूप में दिखाई देंगे. खबरों की मानें तो इस रोल के लिए शाहिद से पहले रितिक रोशन को अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी. वैसे अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है.
बता दें कि फिल्म की फाइनल कास्टिंग में एक्ट्रेस का नाम भी अभी तय होना बाकी है. साउथ में बनी फिल्म 'मगाधीरा' में सुपर स्टार राम चरण और काजल अग्रवाल लीड रोल में थे और एस एस राजमौली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.