एक्टर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने साल 2009 में सलमान के साथ एक्शन फिल्म 'वांटेड' बनाई थी जिसने बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था.
अब सात साल बाद एक बार फिर इनदोनों की जोड़ी एक नई फिल्म के साथ धमाल मचाने को तैयार है. 'वांटेड' के बाद से इनदोनों ने कभी साथ काम नहीं किया लेकिन अब प्रभुदेवा को उनके मन मुताबिक एक ऐसी स्क्रिप्ट मिल गई जिसपर वह सलमान के साथ काम करना चाहते हैं.
प्रभुदेवा ने बताया, 'वांटेड' मेरे करियर की महत्वपूर्ण फिल्म है. इस फिल्म से मैंने डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और सलमान सर के करियर की भी यह एक बड़ी फिल्म थी. हमें बस इस बात पर ध्यान देना है कि हमारी आने वाली फिल्म पहले से ज्यादा रोमांचक और बेहतर हो.'
बता दें कि फिलहाल सलमान कबीर खान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हैं. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.