अमिताभ बच्चन अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. फिर चाहे 75 की उम्र में 12-16 घंटे काम करना हो, सोशल मीडिया में एक्टिव रहना या फिर इस उम्र में भी जमकर डांस करना. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है, जिसे देखकर और सुनकर फैंस खुश बेशक हों, लेकिन यकीन करना मुश्किल ही होगा. हाल ही में उन्होंने एक गाने पर जमकर डांस किया.
25% लीवर के सहारे जिंदा हैं अमिताभ, 75 की उम्र में भी जमकर मेहनत
T 2695 - At 75 made to dance .. and accomplish that, which Prabhudeva, the genius directs ..😟 happy you are home instead of an asylum 🌹🌹 pic.twitter.com/PiFtvL3QMv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 28, 2017
ये नाच-गाना किसी इवेंट या अवॉर्ड फंक्शन के लिए नहीं, बल्कि अमिताभ की आने वाली किसी फिल्म के लिए ही था. दरअसल अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा ने एक गीत के लिए अमिताभ बच्चन को कोरियोग्राफ किया है. खुद अमिताभ ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 75 साल की उम्र में डांस करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. हालांकि फिलहाल उन्होंने इससे जुड़ी किसी और जानकारी का खुलासा नहीं किया है.
अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा
वैसे बीते कई दिनों से अमिताभ अपने क्विज शो केबीसी को लेकर भी काफी चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने इस शो के सीजन-9 की शूटिंग खत्म की है. इस शो ने टीवी के दूसरे शोज को टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया था. सोमवार से शुक्रवार हर रात नौ बजे आने वाले इस शो में हर दिन अमिताभ की जिंदगी से जुड़े नये-नये दिलचस्प किस्से सामने आते रहे हैं.
शो के अलावा अमितभा जल्द ही '102 नॉट आउट' नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे. फिल्म को ओह माई गॉड के निर्देशक उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी होंगे. ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म सौम्या जोशी के इसी नाम से लिखे गए गुजराती नाटक पर आधारित है.
बिग बी के 'जलसा' में होती थी दिवाली की ग्रैंड पार्टी, इस बार नहीं मनाया जाएगा जश्न
फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति होने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहता है. फिल्म में ये रिकॉर्ड चीन के एक व्यक्ति के नाम दिखाया गया है. संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है. बताया जाता है ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन पूरे 26 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म अमर अकबर एंथॉनी में नजर आई थी.