'रॉक ऑन 2' के लिए इस फिल्म के सितारों ने अपनी कमर कस ली है, फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. हिट फिल्म 'रॉक ऑन' की इस सीक्वल फिल्म में एक बार फिर प्राची देसाई फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी.
क्या आप जानते क्यूट स्माइल वाली प्राची देसाई इस फिल्म के लिए अपने बाल तक कटवा लिए हैं. जी हां इस सीक्वल में प्राची शानदार सुपर चिक लुक में शॉर्ट हेयरस्टाइल में नजर आएंगी. प्राची ने अपने स्टाइलिश और रॉकिंग करेक्टर के लिए बाल कटवा लिए हैं. मैसी शॉर्ट हेयर वाला यह लुक प्राची पर बहुत सूट कर रहा है और वह हमेशा की तरह इस स्टाइल में खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्राची ने अपने इस लुक में कई तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं.
Long story short ! 💇🏻 #RockOn2 ✌🏻️ pic.twitter.com/VoXu9hAlY2
— Prachi Desai (@PracchiNDesai) October 17, 2015