कोई बड़ा काम शुरू करने से पहले अगर थोड़ी तफरी हो जाए तो काम के लिए मूड अच्छा बन जाता है. ऐसा ही कुछ प्राची देसाई के साथ भी है.
इमरान हाशमी के साथ मोहम्मद अजहरूद्जीन की जिंदगी पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले प्राची लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. प्राची को वैसे भी लंदन बेहद पसंद है. उनके साथ उनकी बहन है. बताया जा रहा है कि प्राची जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इसीलिए उन्होंने मुंबई से बाहर कुछ समय बिताने का फैसला किया था. क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोपिक फिल्म के अलावा प्राची फिल्म 'रॉक ऑन-2' में भी नजर आएंगी.