मोहित सूरी अपनी हर फिल्म में किसी न किसी हीरोइन को नए अंदाज में पेश करते हैं, जैसे उन्होंने पहले जैक्लीन फर्नांडीस को मर्डर-2 में पेश किया तो उसी तरह श्रद्धा कपूर को आशिकी-2 में. अब बारी प्राची देसाई की है. वे अपनी अगली फिल्म एक विलेन में 'अवारी' सांग में उन्हें लेकर आ रहे हैं. प्राची देसाई के इस हॉट अंदाज को पिछले हफ्ते मुंबई में कैमरे में कैद किया गया है.
पाकिस्तानी रॉक बैंड सोच की ओरिजनल कंपोजिशन से इसे तैयार किया गया है. फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'प्राची मोहित की बड़ी फैन रही हैं और वे उस समय एकदम जोश से भर गईं जब मोहित ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में उन्हें डांस नंबर करने के लिए कहा क्योंकि म्यूजिक मोहित की फिल्मों की यूएसपी रहता है.' अवारी सांग 13 जून को रिलीज होगा.