scorecardresearch
 

छोटे पर्दे के कंटेन्ट में सुधार की बहुत गुंजाइश, फिलहाल वापसी का कोई इरादा नहीं: प्राची देसाई

छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखने वाली प्राची देसाई का फिलहाल टीवी पर वापसी करने का कोई इरादा नहीं है. आइए जानते हैं प्राची से हुई खास बातचीत के कुछ मुख्य अंश.

Advertisement
X
प्राची देसाई
प्राची देसाई

Advertisement

छोटे पर्दे से अपने करियर का आगाज करने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई का कहना है कि आज टीवी सीरियल्स का कंटेन्ट चिंता का विषय है और उसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है.

प्राची ने सीरियल 'कसम से' में बानी का किरदार निभाकर सफलता पाने के बाद फिल्म जगत में कदम रखा. प्राची की फिलहाल में छोटे पर्दे की ओर रुख करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, "ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा समय में भारत में छोटा पर्दा मुझे बहुत दुखी कर देता है. यह चिंता का एक बहुत बड़ा संकेत है.'

उन्होंने कहा, 'हमें देश और दुनिया किस ओर जा रही है और हमारे आसपास क्या हो रहा है, यह देखना चाहिए . हमें अपनी आंखें खोलनी चाहिए और उसी अनुसार, लोगों को कंटेन्ट देनी चाहिए. मैं यह नहीं कह रही हूं कि टेलीविजन समाज सेवा का माध्यम है, लेकिन टीवी कई स्तरों पर कई लोगों पर असर डालता है.'

Advertisement

हाल में प्राची की 'अजहर' फिल्म रिलीज हुई है. उनका मानना है कि छोटा पर्दा एक बहुत बड़ी पब्लिक का मनोरंजन करता है. उन्होंने कहा, 'हमें यकीनन बेहतर कंटेन्ट की जरूरत है.'

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में काम कर चुकीं प्राची ने कहा, 'हमें बहुत सुधार की जरूरत है. बहुत वर्षों पहले हमारे पास नजरिएं और विचारों के लिहाज से बहुत ही एडवांस सीरियल हुआ करते थे.'

'अजहर' पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है, जिसमें प्राची ने उनकी पहली पत्नी की भूमिका निभाई है. प्राची को लगता है कि बायोपिक का चलन थोड़ा लंबे समय तक चलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement