अभिनेत्री प्राची देसाई को पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म 'अजहर' में उनकी पहली पत्नी नौरीन की भूमिका निभाने के लिए वाहवाही मिल रही है. प्राची ने नौरीन के साथ फिल्म देखने की योजना बनाई है और वह अपनी भूमिका पर नौरीन के विचार जानने को उत्सुक हैं.
प्राची नौरीन के साथ फिल्म देखने के लिए हैदराबाद जाएंगी. प्राची ने एक बयान में कहा, 'अपने अभिनय के लिए दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से शानदार प्रतिक्रिया मिलने पर अद्भुत महसूस हो रहा है. लेकिन मैं खुद नौरीन से उनकी प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक हूं. वह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.'
प्राची और नौरीन इससे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मिल चुके हैं. 'अजहर' 13 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म में इमरान हाशमी शीर्षक भूमिका में हैं. अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी की भूमिका निभाई है.