अजय देवगन और प्रकाश झा की जोड़ी बॉलीवुड की सफल एक्टर-डायरेक्टर जोड़ियों में शुमार की जाती है. दोनों ने कई सारी सफल फिल्मों में काम किया है. खबर है कि दोनों फिर से एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं.
DNA की रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक मजबूत कंटेंट की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. प्रकाश झा ने अजय के साथ प्रोजेक्ट के बारे में डिस्कशन है और अजय देवगन को प्रोजेक्ट पसंद भी आ गया है.
कुछ समय में प्रकाश फिल्म के बारे में आइडिया तैयार करेंगे. इसके बाद दोनों तय करेंगे कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू की जाएगी. दोनों पहले भी वास्तविक घटनाओं से जुड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये फिल्म भी रियलिस्टिक ही है. इसकी कंटेंट वर्तमान समय के लिए हिसाब से है.
बता दें दोनों कलाकार काफी समय से साथ काम कर रहे हैं. दोनों के बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग भी है. प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उनके और अजय के बीच में जो चीज सबसे अच्छी है वो है दोनों के बीच का तालमेल.
फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन की अगली फिल्म तानाजी है. इसमें वे तानाजी मालुसरे का रोल प्ले करते नजर आएंगे जो छत्रपति शिवाजी महराज के साथ कई सारे युद्ध में शामिल रहे थे. फिल्म में सैफ अली खान भी एक अहम रोल प्ले करेंगे. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ ने कुछ समय पहले बताया था कि उनका रोल निगेटिव शेड का होगा.