scorecardresearch
 

सत्याग्रह के लिए प्रकाश झा का मिशन सावधानी

प्रकाश झा अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह के बारे में किसी तरह की भी इन्फॉर्मेशन लीक होने से बचाने के लिए हर सावधानी बरत रहे हैं. वे पोस्ट प्रोडक्शन के सारे काम को अपने ऑफिस में ही अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ, अजय देवगन, अजुर्न रामपाल
अमिताभ, अजय देवगन, अजुर्न रामपाल

ऐसा लगता है कि सत्याग्रह को लेकर डायरेक्टर प्रकाश झा किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. इसलिए वे पोस्ट प्रोडक्शन के सभी काम अपने अंधेरी के ऑफिस में निपटा रहे हैं. इस काम में डबिंग और एडिटिंग तक शामिल है. ऐसा किसी तरह की इन्फॉर्मेशन लीक न हो इसलिए किया जा रहा है.

Advertisement

कई लोगों की इन्फॉर्मेशन और स्क्रीनप्ले तक पहुंच रहती है. बस, इसीलिए उन्होंने सावधानी बरतने का फैसला किया. इस बात की पुष्टि करते हुए प्रकाश झा कहते हैं, “डबिंग और एडिटिंग के लिए हमारे अपने इक्विपमेंट्स हैं. पोस्ट प्रोडक्शन काम कई जगह होता है, इसलिए डर बना रहता है. इन दिनों तो एक पेन ड्राइव भी खतरनाक होती है और मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता था.” सत्याग्रह 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. चलिए दुर्घटना से भली सावधानी है.

Advertisement
Advertisement