scorecardresearch
 

प्रकाश झा का बेटा बन लगा रहा था चूना

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने एक शख्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. यह शख्स खुद को प्रकाश का बेटा बताकर लोगों को ठग रहा था.

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा

प्रकाश झा ने उस समय जबरदस्त झटका दिया जब उन्होंने अपनी फिल्म सत्याग्रह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोलकाता में एक बड़े रहस्य पर से परदा उठाया. उन्होंने बताया कि एक बहुरूपिया उनका बेटा बताकर लोगों को ठग रहा है और कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में इवेंट के लिए स्पॉन्सर ढूंढने में भी सफल रहा है जबकि उनकी तो एक बेटी ही है.

Advertisement

उसके शिकार लोगों ने पुलिस शिकायत कर दी है. प्रकाश झा ने भी इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. इस बहुपरूपिये ने जो इनवाइट भेजा है उसमें दावा किया गया है कि झा के साथ ही अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनोज वाजपेयी और करीना कपूर भी उसके प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं. डायरेक्टर के टीवी चैनल लॉन्च करने के इरादे की बात भी कही गई है.

प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान में कहा है, यह बहुत ही अजीब घटना है. इस शख्स ने दावा किया है प्रकाश झा अपनी मां की खराब तबीयत की वजह से फिल्म को पहले भी रिलीज कर सकते हैं. जबकि प्रकाश झा की माताजी का निधन हुए दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है. वे पैसा और विज्ञापन जुटाने के लिए झा के टीवी चैनल के लेटरहेड का भी इस्तेमाल कर रहा था.'

Advertisement

यह बहुरूपिया जिस फोन नंबर से फोन कर रहा था उसे ट्रेस किया गया तो यह किसी सतीश कुमार के नाम पर निकला जो कोलकाता का रहने वाला है. भवानीपुर पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करा दी गई है. इस हैरान-परेशान प्रकाश झा कहते हैं, 'यही नहीं इस शख्स ने पीआर एजेंसी भी हायर कर रखी थी और मेरे नाम से पैसा भी ले रहा था. यह मामला मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने का है.'

Advertisement
Advertisement