प्रकाश झा ने उस समय जबरदस्त झटका दिया जब उन्होंने अपनी फिल्म सत्याग्रह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोलकाता में एक बड़े रहस्य पर से परदा उठाया. उन्होंने बताया कि एक बहुरूपिया उनका बेटा बताकर लोगों को ठग रहा है और कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में इवेंट के लिए स्पॉन्सर ढूंढने में भी सफल रहा है जबकि उनकी तो एक बेटी ही है.
उसके शिकार लोगों ने पुलिस शिकायत कर दी है. प्रकाश झा ने भी इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. इस बहुपरूपिये ने जो इनवाइट भेजा है उसमें दावा किया गया है कि झा के साथ ही अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनोज वाजपेयी और करीना कपूर भी उसके प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं. डायरेक्टर के टीवी चैनल लॉन्च करने के इरादे की बात भी कही गई है.
प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान में कहा है, यह बहुत ही अजीब घटना है. इस शख्स ने दावा किया है प्रकाश झा अपनी मां की खराब तबीयत की वजह से फिल्म को पहले भी रिलीज कर सकते हैं. जबकि प्रकाश झा की माताजी का निधन हुए दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है. वे पैसा और विज्ञापन जुटाने के लिए झा के टीवी चैनल के लेटरहेड का भी इस्तेमाल कर रहा था.'
यह बहुरूपिया जिस फोन नंबर से फोन कर रहा था उसे ट्रेस किया गया तो यह किसी सतीश कुमार के नाम पर निकला जो कोलकाता का रहने वाला है. भवानीपुर पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करा दी गई है. इस हैरान-परेशान प्रकाश झा कहते हैं, 'यही नहीं इस शख्स ने पीआर एजेंसी भी हायर कर रखी थी और मेरे नाम से पैसा भी ले रहा था. यह मामला मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने का है.'