scorecardresearch
 

डायरेक्टर प्रकाश झा 'राजनीति 2' पर एक्टिंग भी कर रहे हैं

फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा का कहना है कि उनकी साल 2010 में राजनीति पर आई हिट फिल्म 'राजनीति' की अगली कड़ी बनाने की योजना है और इस समय वह स्क्रि‍प्ट पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा

फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा का कहना है कि उनकी साल 2010 में राजनीति पर आई हिट फिल्म 'राजनीति' की अगली कड़ी बनाने की योजना है और इस समय वह स्क्रि‍प्ट पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

63 साल के एक्टर का कहना है कि वह देश की हालिया सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि से प्रेरणा लेंगे क्योंकि उन्हें यह दिलचस्प लगता है. एनएफडीसी फिल्म बाजार में प्रकाश झा ने बताया, 'मैं राजनीति के सीक्वल पर काम कर रहा हूं. अभी भी यह शुरुआती चरण में है लेकिन यह होगा. इसे रिलीज करने का यह सही समय है. वैसे भी लंबे समय से ऐसा नहीं हुआ है. फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. मैं देख रहा हूं कि अभी हमारे राजनीतिक परिदृश्य में कई तरह के रोमांचक परिवर्तन हुए हैं. जब कहानी तैयार हो जाएगी तब हम इसे बनाएंगे. 'राजनीति' में अजय देवगन, नाना पाटेकर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी और नसीरूद्दीन शाह लीड रोल में थे.

इस समय झा अपनी फिल्म 'जय गंगाजल' को रिलीज करने की तैयारी में लगे हुए हैं जो अजय देवगन स्टारर गंगाजल (2003) का सीक्वल है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म में लीड रोल में में हैं और पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. यह फिल्म 4 मार्च 2016 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement