scorecardresearch
 

'जय गंगाजल' की शूटिंग के दौरान प्रियंका के पैर छूते थे प्रकाश झा!

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फिल्म 'जय गंगाजल' की शूटिंग के दौरान उन्हें निर्देशक प्रकाश झा की टांग खिंचाई का मौका मिला.

Advertisement
X
फिल्म 'जय गंगाजल' में प्रकाश झा
फिल्म 'जय गंगाजल' में प्रकाश झा

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फिल्म 'जय गंगाजल' की शूटिंग के दौरान उन्हें निर्देशक प्रकाश झा की टांग खिंचाई का मौका मिला.

फिल्म केवल झा द्वारा निर्देशित ही नहीं, बल्कि अभिनीत भी है. जी हां फिल्म में उन्होंने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, वहीं अभिनय में वरिष्ठ होने के कारण प्रियंका ने उनका मजाक उड़ाया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब प्रियंका से पूछा गया कि वह प्रकाश झा को एक्टर या डायरेक्टर के रूप में किसके लिए प्राथमिकता देंगी. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें निर्देशक के रूप में बहुत पसंद करती हूं. को स्टार के रूप में मैं उनकी टांग खिंचाई कर सकती हूं.'

प्रकाश झा ने कहा, 'हमारे बीच शुरू में ही एक करार हो गया था कि हर सुबह सेट पर पहुंचने के बाद मैं उनके चरण स्पर्श करूंगा. वह मुझे आशीर्वाद देंगी और तभी मैं उनके साथ काम कर सकता हूं. अब अगर वह मेरी सीनियर हैं तो मैं क्या कर सकता हूं. मैं उन्हें सीनियर ही मानूंगा ना.'

Advertisement

'जय गंगाजल' में प्रियंका को 'मैडम सर' बोलते झा को देखा जाएगा. इसमें दोनों के बीच कुछ तीखे संवाद और कुछ एक्शन सीन भी हैं.

प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्होंने शूटिंग के दौरान प्रकाश झा को धमकाने की कोशिश की तो इस पर प्रियंका ने कहा, 'मुझे अपनी सीमा पता है. मैं अपनी सीमाएं कभी पार नहीं करती.'

देखें फिल्म 'जय गंगाजल' का ट्रेलर:

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement